VIDEO: गेंदबाज ने जहां किया डेब्यू… वहीं पूरी की विकेटों की ‘ट्रिपल सेंचुरी’… बेहद खास क्लब में हुई एंट्री
हाइलाइट्स
पेसर मिचेल स्टार्क ने गाबा में हासिल की बड़ी उपलब्धि
गाबा टेस्ट में जीत की ओर मेजबान ऑस्ट्रेलिया
स्टार्क ने वॉर्न, मैक्ग्रा, लॉयन और ली के क्लब में मारी एंट्री
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में जहां डेब्यू किया था, वहीं पर अब अपने विकेटों की ‘ट्रिपल सेंचुरी’ पूरी कर बेहद खास क्लब में जगह बना ली है. स्टार्क ने यह उपलब्धि साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के खिलाफ जारी 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हासिल किया. अनुभवी पेसर स्टार्क ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना 300वां विकेट प्रोटियाज बैटर रासी वान डर डुसैन (Rsssie Van der Dussen) को बोल्ड कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया.
स्टार्क ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रासी वान डर डुसैन को अपनी इनस्विंगर पर बोल्ड कर टेस्ट मैचों में अपनी विकेटों की संख्या 300 पर पहुंचाई. यह वही मैदान है जहां स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. स्टार्क को अपने विकेटों की ट्रिपल सेंचुरी पूरी करने के लिए इस टेस्ट मैच से पहले 4 विकेट की जरूरत थी. उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट निकाले जबकि दूसरी पारी में डुसन को आउट करने के साथ ही उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें:IND vs BAN 1st Test Day 5 Highlights: भारत ने चटगांव टेस्ट 188 रन से जीता, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
अरे यार दिल कहता है Messi नहीं? लेकिन Mbappe भी… फीफा विश्व कप फाइनल से पहले क्या बोल गए SRK
BOWLLLLLLLLLED!
Mitch Starc grabs wicket No.300 with something out of this world! #PlayOfTheDay #AUSvSA | @nrmainsurance pic.twitter.com/UoFrzcyziO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Mitchell Starc, Rassie van der Dussen, South africa
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 11:26 IST