VIDEO: धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर साइन नहीं कर सके युवा किशन, बोले- मेरे से नहीं…
हाइलाइट्स
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था
झारखंड में ऑटोग्राफ लेने की जिद पर अड़ गया फैन
ईशान किशन ने धोनी को लेकर दिया दिल छू लेने वाला जवाब
नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने टीम के लिए 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. इसके साथ वह सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने. दोहरे शतक के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में हो गई है. किशन मौजूदा समय में झारखंड में हैं. वहां एक फैन ने उनसे ऑटोग्राफ की जिद की तो उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक दिल छू लेने वाला जवाब दिया.
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के रिसेप्शन पर एक फैन को ईशान किशन से मिलने का मौका मिला. उसके बाद वह फैन ईशान किशन से ऑटोग्राफ की जिद करने लगा. उस फैन ने ईशान किशन को अपने फोन कवर पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहा. खास बात तो ये थी कि उसके कवर पर भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ पहले से था. जब ईशान ने ऑटोग्राफ देना चाहा तो कन्फ्यूज हो गए कि इस कवर पर मैं कैसे ऑटोग्राफ दूं. क्योंकि उस कवर पर कही जगह नहीं थी.
Year Ender 2022: टेस्ट, वनडे और टी20 में इस साल किस भारतीय खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन? जानिए
वहां मौजूद फैन ने कहा कि आप एमएस धोनी के ऑटोग्राफ के ऊपर अपना ऑटोग्राफ दे दें. तो यहां ईशान किशन ने दिल छू लेने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा ‘ये माही भाई का सिग्नेचर हैं और ये उसके ऊपर करने बोल रहे हैं. मेरे से हो नहीं रहा है.’ हालांकि बाद में ईशान ने एमएस धोनी के ऑटोग्राफ के नीचे अपना ऑटोग्राफ दे दिया.
बता दें कि ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत लौट आए हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. किशन भारत आने के बाद रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने शुरुआती मैच में केरल की टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Ishan kishan, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 10:17 IST