Kapil Sharma and Ginni Chatrath Love Story: कॉमेडियन कपिल शर्मा की शादी को चार साल होने वाले हैं. कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ लव मैरिज की थी. कपिल अक्सर अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान पत्नी के बारे में बातें करते नजर आते हैं, लेकिन शायद ज्यादातर लोगों को यह बात नहीं पता होगी कि उनकी शादी में कितनी मुश्किलें आई थीं. गिन्नी के पिता ने कपिल को शादी के लिए रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद बड़ी मुश्किलों से दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचा. कपिल ने खुद कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि उन्हें गिन्नी से शादी करने के लिए कई बाधाओं से गुजरना पड़ा था.
कपिल को गिन्नी के पिता ने किया था रिजेक्ट
कपिल ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के साथ कॉमेडी में अपना सफर शुरू किया था. हालांकि, पहले भी वे काफी शो कर चुके थे, लेकिन इस शो के बाद उन्हें काफी पहचान मिली. गिन्नी के परिवार की तुलना में कपिल की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी और स्थिर नहीं थी, जो गिन्नी के पिता के लिए चिंता का विषय था.
अलग हो गए थे कपिल और गिन्नी
इस बारे में बात करते हुए, कपिल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “मुझे लगा कि हमारे रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है, क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर थी और हम अलग-अलग जातियों के थे. इसलिए, हमने ब्रेकअप लिया, लेकिन गिन्नी ने कभी धैर्य नहीं खोया.” उन्होंने बताया कि जब वे थोड़ा अच्छा कमाने लगे थे तो उनकी मां गिन्नी के घर शादी का प्रस्ताव ले गईं, लेकिन वह ठुकरा दिया गया.
कपिल ने आगे कहा कि जिस समय वह मुंबई में सेटल हो रहे थे, तब कई सारी चीजें हो रही थीं, लेकिन गिन्नी ने कभी अपना धैर्य नहीं खोया. कुछ समय बाद 2016 में कपिल ने गिन्नी को फोन करके कहा कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं. इसके बाद, 12 दिसंबर, 2018 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के एक साल बाद उनके घर एक बेटी पैदा हुई और फिर 2021 में एक बेटे ने जन्म लिया.
News Reels
यह भी पढ़ें- ”काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को करते हाईलाइट”, डेटिंग लाइफ में दखल देने वालों पर भड़कीं नरगिस फाखरी
#Ginni #Chatrath #Father #Rejected #Kapil #Sharma #Financial #Status